BCECE Bihar Polytechnic 1st round Provisional Seat Allotment
Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 सूचना के अनुसार, प्रथम राउंड प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का परिणाम 08 जुलाई 2025 को प्रकाशित किया जाएगा। जो छात्र अपने अलॉटमेंट से असंतुष्ट हैं, वे 09 जुलाई 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए पर्षद की वेबसाइट से आपत्ति प्रपत्र डाउनलोड कर भरना होगा और स्कैन की हुई कॉपी निर्धारित ईमेल आईडी पर भेजनी होगी। ईमेल भेजते समय विषय में स्पष्ट रूप से “Objection Regarding DCECE (PE)-2025 Provisional Seat Allotment Result” लिखना अनिवार्य है।
प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के बाद राउंड-1 का फाइनल सीट अलॉटमेंट परिणाम 11 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी 11 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर सकते हैं।
डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (DCECE-2025) की प्रथम मेरिट लिस्ट (प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट) से संबंधित जानकारी – Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025
Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (DCECE-2025) के तहत पॉलिटेक्निक (अभियांत्रण) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रथम चरण की प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जल्द जारी की जा रही है। यह लिस्ट 08 जुलाई 2025 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इस लिस्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के विकल्प (Choice Filling) और रैंक के अनुसार संस्थान व ब्रांच आवंटित की जाएगी।
Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 यदि किसी अभ्यर्थी को इस प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट में दी गई सीट या विवरण को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह निर्धारित तिथि 09 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट से Objection Proforma डाउनलोड कर लेना होगा और उसमें जानकारी भरकर, अपने हस्ताक्षर सहित स्कैन करके PDF के रूप में बोर्ड के ईमेल आईडी पर भेजना होगा। ध्यान रहे कि ईमेल का विषय (Subject) स्पष्ट रूप से “Objection Regarding DCECE(PE)-2025 Provisional Seat Allotment Result” लिखा होना चाहिए। निर्धारित तिथि के बाद भेजे गए आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड द्वारा 11 जुलाई 2025 को प्रथम चरण का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद 11 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक अभ्यर्थी अपने अलॉटमेंट ऑर्डर को डाउनलोड कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों को सीट मिली है, उन्हें 12 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक संबंधित संस्थान में जाकर आवश्यक दस्तावेज सत्यापन और नामांकन (Documents Verification & Admission) कराना अनिवार्य होगा।
Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 यदि कोई अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेता है, तो उसकी सीट निरस्त मानी जाएगी। प्रथम राउंड के बाद बची हुई सीटों के लिए दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा, जिसकी प्रोविजनल लिस्ट 20 जुलाई 2025 को प्रकाशित होगी।
कुल मिलाकर, प्रथम मेरिट लिस्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों को संस्थान व ब्रांच का आवंटन किया जाएगा और समय पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, ताकि वे अपने पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकें।
इस पोस्ट को अधिक से अधिक छात्रों तक साझा करें ताकि सभी को सही जानकारी समय पर मिल सके और नीचे दिए गए टेलीग्राम/व्हाट्सएप को चैनल ज्वाइन करें।

Important Date – Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025
- 1st Round Provisional Seat Allotment: 8 July 2025
- Objection on 1st Round Provisional Seat Allotment: 9 July 2025
- 1st Round Final Seat Allotment: 11 July 2025
- Admission Date from 1st Round Final Seat Allotment: 12 July 2025 to 15 July 2025
- 2nd Round Provisional Seat Allotment: 20 July 2025
- Objection on 2nd Round Provisional Seat Allotment: 21 July 2025
- 2nd Round Final Seat Allotment: 23 July 2025
Important Link
1st Round Provisional Seat Allotment List | Click Here |
Objection Email | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Download Rank Card | Click Here |
Seat Matrix | Click Here |
Official Website | Click Here |