बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का एग्जाम प्रोग्राम जारी
Important Date
- Practical Exam: 21 January 2025 to 23 January 2025
- Theory Exam: 17 February 2025 to 25 February 2025
- Admit Card: 08 January 2025
सभी पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। पूर्व की भांति स्पॉस्टिक (Spastic) दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाएगा।
दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति गणित के स्थान पर गृह विज्ञान एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर केवल प्रथम पाली में पूर्ववत् ली जाएगी, जिसका परीक्षा कार्यक्रम निम्नवत् है:-
परीक्षा की तिथि/दिन |
प्रथम पाली (First Shift) |
विषय |
विषय कोड |
18.02.2025 (मंगलवार) |
पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक |
126 | 126 गृह विज्ञान-100 अंक |
21.02.2025 (शुक्रवार) |
पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक |
125 | संगीत (सैद्धान्तिक)-70 अंक |
दोनों पालियों की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट अर्थात्, आधा घंटा पूर्व तक ही दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा जो पूर्वाह्न 09:30 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए पूर्वाह्न 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा जो अपराह्न 02:00 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम :-
(1) ऐच्छिक विषय- गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला तथा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय एवं व्यावसायिक ऐच्छिक विषय- सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आई०टी०/ आई०टीज० ट्रेड की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 21.01.2025 से 23.01.2025 तक ।
(ii) विद्यालय स्तर पर विज्ञान विषय में आन्तरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) तथा सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित Literacy Activity एवं Project Work एवं ऐच्छिक विषय-गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला तथा व्यावसायिक ऐच्छिक विषय सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आई०टी०आई०टीज० ट्रेड की प्रायोगिक परीक्षा का स्टैण्डर्ड मार्क्सफ्वायल एवं अवार्डशीट सभी विद्यालय प्रधान संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 28.01.2025 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करायेंगे।
(iii) जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा स्टैण्डर्ड मार्क्सफ्वायल, अवार्डशीट आदि समिति के विशेष दूत को प्राप्त कराने की तिथि 29.01.2025 से 30.01.2025 तक।
Important Links
Download Admit Card | Click Here |
Matric Exam Programme | Click Here |
WhtsApp Channel | Click Here |
Telegram | Click Here |
Social Media 🌏 |
|
Join Telegram Channel | Join |
Join Whatsapp Group | Join |
Join Whatsapp Channel | Follow |
Subscribe Youtube Channel | Subscribe |
Like Facebook Page | Like |
Comment