Purnea University UG 1st Sem Registration 2024
Purnia University UG 1st semester 2024-28 Registration की तिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कर दी गई है। Purnia University UG 1st semester 2024-2028 Online Registration Form fill - up करने के लिए सबसे पहले आपको अपना डॉक्यूमेंट कॉलेज से वेरीफाई करवाना होगा। वेरीफाई में जिस भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी वह सभी का लिस्ट नीचे दिया गया है।
Purnia University UG 1st semester 2024-2028 Online Registration Form fill - up करने के लिए वेरीफाई होने के बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पेमेंट सबमिट करना होगा इसके बाद पुनः आवश्यक दस्तावेजों को कॉलेज में जमा करना होगा। Purnia University B.Sc / B.Com / B.A सभी छात्र - छात्राओं को रजिस्ट्रेशन फी ₹600 लगेगा। पूर्णिया विश्ववद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी UG 1st semester 2024-28 के छात्र-छात्राओं से निवेदन है कि अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 02/09/2024 से दिनांक 12/09/2024 तक कर ले।
Important Date
- Registration Form Fill-up Date: 5 September 2024 to 12 September 2024
- Registration Card Download: After Registration Online to Last date of Registration.
Registration Fee
- All Categories: ₹600/-
- Pay the Registration Fee Online Through Debit Card Mode Only
Required Documents
- मेरिट लेटर/ रैंक कार्ड (जिसमें UAN नंबर लिखा हुआ होगा)
- एडमिशन रसीद की छायाप्रति
- इंटर के एडमिट कार्ड का फोटोकॉपी
- इंटर के मार्कशीट का फोटोकॉपी
- Migration Certificate (Original) (जो कॉलेज पहले ही ले लिया है वो कॉलेज फिर से नहीं मांगेगा)
- आधार कार्ड का फोटोकॉपी
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
Important Message
- लॉग इन करने के लिए पहले पासवर्ड को फॉरगेट कर लेंगे फिर यूजर आईडी में UAN Number और पासवर्ड वाले कॉलम में इंग्लिश के छोटे अक्षरों में password लिखकर लॉगिन करें।
- पंजीयन प्रपत्र, संबंधित स्थान से स्वीकृति होने के पश्चात पंजीयन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करने के लिए छात्र/छात्रा यूजर आईडी के रूप में (UAN No.) और पासवर्ड के रूप में (password) का उपयोग कर लॉगिन करेंगे।
Important Links
Registration Online | Click Here |
Download Registration Card | Click Here |
रजिस्ट्रेशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? ➻ | Click Here |
Registration प्रक्रिया YouTube वीडियो से समझें | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click_Here |
पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत C.B.C.S B.A,B.SC & B.COM SEM-I Session 2024-28 वाले सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि रजिस्ट्रेशन करने का तिथि 05.09.2024 से 12.09.2024 तक निर्धारित किया गया है। जिसके लिए पहले सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय से अपना डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा और उसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क 600 Rs. ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा। और पेमेंट करने के बाद 24 घंटा के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड पूर्णिया विश्वविद्यालय के पोर्टल से डाउनलोड कर पाएंगे.
वेसै छात्र छात्राओं का यदि पिता का नाम, माता का नाम, फोटो और हस्ताक्षर में गड़बड़ियां होगी तो उसका सुधार डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई करने के दौरान ही करेंगे। इस क्रम में पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के डिग्री महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं की यदि एमडीसी विषयों में गड़बड़ियां होगी तो उस गड़बड़ियों को वेरीफिकेशन करने के दौरान ही महाविद्यालय सुधार करेगा
नोट: जो छात्र छात्राओं अभी तक महाविद्यालय में C.L.C/S.LC जमा नहीं किया है। वैसे छात्रों को अपना C.L.C/S.LC महाविद्यालय में करना होगा। अन्यथा उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।।
Social Media 🌏 |
|
Join Telegram Channel | Join |
Join Whatsapp Group | Join |
Join Whatsapp Channel | Follow |
Subscribe Youtube Channel | Subscribe |
Like Facebook Page | Like |
Comment