बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी
Important Date
- Final (Theory) Exam: 01 February 2025 to 15 February 2025
- Theory Admit Card: 15 January 2025
Final Admit Card संबंधित सूचना
इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट पर जारी करने तथा उसे डाउनलोड कर परीक्षार्थी को वितरण कराने के संबंध में आवश्यक सूचना
एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 दिनांक 01.02.2025 से 15.02.2025 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर संचालित होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट पर अपलोड/जारी किया गया है, जो दिनांक 31.01.2025 तक उपलब्ध रहेगा।
2. +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान से अनुरोध है कि उनके शिक्षण संस्थान से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति द्वारा उपलब्ध कराये गए यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे तथा डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर एक समेकित विवरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।
3. इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सम्पर्क कर अपना प्रवेश पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा अपने प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि / पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगे। यह प्रवेश-पत्र मात्र सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जारी किया गया है।
4. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण / परीक्षा आवेदन के आधार पर डमी प्रवेश-पत्र जारी किया गया था। प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटियों का ऑनलाईन सुधार करने हेतु समिति द्वारा अनेक विज्ञप्ति के माध्यम से अवसर दिया गया था। त्रुटियों के ऑनलाईन संशोधन के पश्चात् ही परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी किया गया है। किसी भी शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा परीक्षा केन्द्रों के केन्द्रधीक्षक द्वारा किसी भी परीक्षार्थी के जारी प्रवेश-पत्र में अंकित विषय / विषयों में किसी भी परिस्थिति में न तो सुधार किया जाएगा और न ही भिन्न विषय से परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा। यदि किसी शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा केन्द्राधीक्षक द्वारा किसी भी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में अंकित विषय में सुधार कर भिन्न विषय की परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा, तो वैसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया जाएगा और संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार से कर दिया जाएगा, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।
5. यह प्रवेश-पत्र केवल उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित/अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा सैद्धान्तिक विषय / विषयों की परीक्षा में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे। +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान को निदेश दिया जाता है कि जो छात्र/छात्रा +2 विद्यालय / महाविद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित हैं, उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा किसी भी गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यन्त गंभीरता से लिया जाएगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
6. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुति लेखक (Scribe/Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में:- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक F.No 34-02/2015- DD III दिनांक 29-08-2018 एवं पत्रांक F.No 29-06/2019-DD III दिनांक 10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु लेखक (Writer) उपलब्ध कराने के संबंध में विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 432/2024 एवं सैद्धान्तिक परीक्षा संचालन के लिए मार्गदर्शिका की कंडिका-11 में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए पूर्व से निदेश संसूचित है।
7. ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर- 0612-2230039 अथवा ई-मेल आई०डी०- reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
Important Links
Download Admit Card | Click Here |
Inter Exam Programme | Click Here |
WhtsApp Channel | Click Here |
Telegram | Click_Here |
Social Media 🌏 |
|
Join Telegram Channel | Join |
Join Whatsapp Group | Join |
Join Whatsapp Channel | Follow |
Subscribe Youtube Channel | Subscribe |
Like Facebook Page | Like |
Comment